फतेहपुर थाना क्षेत्र के नगमा गांव रजवारी टोला निवासी सुनिता देवी पति विजेंद्र पांडे के बंद घर से रविवार की रात अज्ञात चोर ने घर मे घुसकर लाखो की संपति चूरा लिया। मकान बीते दो तीन दिन से बंद था। चोर घर के मेन दरवाजा में लगा ताला को तोड़कर रात बंद पड़े घर में घुसकर बक्सा अटैची में रखा नगद राशि, जेवर आदि को चुरा लिया। विजेंद्र पांडेय का पुत्र रंजीत पांडेय की मां और पत्नी घर मे रहती थी। घटना के दो दिन पूर्व बंगाल अपने बेटा के पास जन्म दिन समारोह में सम्मलित होने गई थी। चोर रेकी करते हुए घर में सन्नाटा पाकर हाथ साफ कर लिया। इस सम्बंध में घर के पड़ोसी उमेश पांडेय ने बताया सोमवार की सुबह आठ बजे घर से नहा धोकर दुकान जा रहे थे। रास्ते मे नजर गेट का खुला हुआ ताला पर पड़ा। शक होने पर घर के अंदर जाने पर घर मे रखा सारा समान बिखरा पड़ा हुआ पाया। तत्काल घर से ही दूरभाष के माध्यम से विजेंद्र पांडेय के पुत्र को सूचित किया। घटना की जानकारी पाकर परिवार घर के लिए बंगाल से चल दिए है। मंगलवार की सुबह पहुंचने के बाद घटना जानकारी पुलिस को देकर थाना में चोरी का प्राथमिकी दर्ज करायेगा।
Leave a Reply