छात्रों को मार्कशीट व टीसी न मिलने से अभिभावकों में फूटा आक्रोश

कोंच। प्रखंड के संत रघुवीर दास उच्च विद्यालय खैरा में छात्रों को मार्कशीट व टीसी न मिलने से अभिभावकों में रविवार को आक्रोश फूटा और कार्रवाई की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विभिन्न हाईस्कूलों में इस समय मैट्रिक-इंटर के छात्र-छात्राओं को टीसी एवं मार्कशीट देने का काम चल रहा है। क्योंकि इंटरमीडिएट एवं स्नातक में नामांकन के लिए ऑनलाइन जारी है। इस स्थिति में छात्र-छात्राओं से पैसे ले लिए गए हैं लेकिन मार्कशीट व टीसी नहीं दिया गया है इससे उक्त विद्यालय के छात्र व उनके अभिभावक काफी परेशान हैं। खैरा गांव के वार्ड सचिव मुकेश यादव ने बताया कि मेरे गांव के विद्यालय में 2023 के मार्कशीट एवं टीसी के नाम पर पैसे वसूल लिया गया है लेकिन छात्र छात्राओं को मार्कशीट व टीसी नहीं दिया जा रहा है जिससे आगे की पढ़ाई करने में समस्या हो रही है और कोर्स पीछे हो रहा है। उन्होंने कहा कि विद्यालय के प्रभारी द्वारा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को पंजीयन एवं परीक्षा शुल्क जमा नहीं करने पर मार्कशीट नहीं आया है जिसकी जानकारी विद्यालय के कार्यपालक सहायक राम भूषण प्रसाद व अन्य शिक्षकों के द्वारा बीते दिनों स्थानीय थाना में दिए गए आवेदन से प्राप्त किया गया है। वहीं, गांव के ग्रामीणों ने उक्त विद्यालय में सौंदर्यीकरण कराने की भी मांग की है।

सच भारत न्यूज़ संवाददाता नौलेस कुमार