रविवार की अहले सुबह पहाड़पुर स्टेशन के अप लाइन में सियालदह अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन से चलती अवस्था में रेल यात्री को को उतरना महंगा पड़ गया। रेल यात्री स्टेशन पर उतरने के क्रम में अनबैलेंस होकर प्लेटफॉर्म के नीचे गिर गया। घटना में यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं पहाड़पुर स्टेशन पर कैंपिंग ड्यूटी में तैनात प्रधान आरक्षी गजेंद्र राय आरक्षी अभय कुमार व स्टेशन पोर्टर त्वरित कार्रवाई करते हुए घायल यात्री को उठाकर बेहतर इलाज हेतु सीएचसी फतेहपुर में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गया रेफर कर दिया गया।वहीं घटना की सूचना रेल यात्री के परिजनों को भेज दिया गया। घायल रेल यात्री वजीरगंज थाना क्षेत्र के धूरहा गांव निवासी किशोर चौधरी है। वह सियालदह से गया तक रेल से सफर कर रहा था।
Leave a Reply