फतेहपुर थाना क्षेत्र में चार दिन के अंदर दो लोगो की मौत आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई है। रविवार की दोपहर में जिस वक्त तेज मुश्लाधार बर्षात एवं बिजली कड़क रही थी। तभी आयमा गांव निवासी 25 वर्षीय मुन्ना यादव की मौत आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हो गई। युवक के पिता रविंद्र प्रसाद ने बताया जिस वक्त घटना घटी उस वक्त मुन्ना खेत से काम कर घर लौट रहा था। तभी तेज गर्जन के साथ रास्ते मे आकाशीय बिजली कड़की जिसके चपेट में आने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने संतुष्टि के लिए मुन्ना को फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। जहां चिकित्सक देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद घर मे परिजनों का रोने से बुरा हाल हो गया है। घटना की जानकारी प्रशासन को दिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज गया भेज दिया गया है। प्रशासन ने परिजनों को आपदा राहत कोष से मुआवजा दिलाने का अश्वाशन दिया।
Leave a Reply