सम्मान:डॉक्टर्स-डे पर चिकित्सक को इनरव्हील क्लब ऑफ ओजस्वी ने किया सम्मानित

गया। चिकित्सक दिवस के शुभ अवसर इनरव्हील क्लब ऑफ ओजस्वी गया की तरफ से डॉक्टर मंजू सिन्हा अस्पताल में डॉ.मंजू सिन्हा को इनरव्हील क्लब ऑफ ओजस्वी गया की अध्यक्ष पूजा भदानी,गरिमा भदानी, एडिटर प्रिया डालमिया, सचिव रिद्धि भदानी, प्रीति सेठ ने संयुक्त रूप से पौधा व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। मौके पर एडिटर प्रिया डालमिया ने कहा कि एक चिकित्सक की ड्यूटी 24 घंटे की होती है, जिसमें वे समय की परवाह किए बिना समाजसेवा में लगा रहता है। वैश्विक महामारी कोरोना काल के दिनों में उनकी सेवाएं किसी भी अन्य सेवा से अग्रणी मानी जाएगी, जिसके लिए चिकित्सकों का जितना सम्मान किया जाए वह कम है। वहीं दूसरी ओर इस्कॉन मंदिर में डॉक्टर्स डे के अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

सच भारत न्यूज़ संवाददाता प्रकाश कुमार