एक दिन में फतेहपुर से दो बाइक की चोरी

फतेहपुर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों से दो बाइक की चोरी हुई। पहली घटना फतेहपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 9 में शादी समारोह में शामिल होने आए नवादा जिले के परसर्ई गांव निवासी दिलीप कुमार की मोटरसाइकिल पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। वहीं दूसरी घटना में थाना क्षेत्र के सलैयाकला पंचायत के राजाराम चक के पास घटी। फतेहपुर थाना क्षेत्र के शीतलपुर निवासी संदीप कुमार से उसका दोस्त शादी समारोह में शामिल होने की बात कह कर संदीप से बाइक मांगकर ले गया था। वहीं राजाराम चक में शादी समारोह के दौरान ही बाइक चोरी हो गयी।