फतेहपुर:- गया – कोडरमा रेल खंड के यदुग्राम -बसकटवा स्टेशन के बीच पोल संख्या 421/08 के पास लैडस्लाइड के कारण रेलवे ट्रैक का कुछ हिस्सा धस गया। घटना के कारण तीन घंटे तक डाउन रेल खंड पर परिचालन बाधित रहा।इस दौरान पहाडपुर स्टेशन पर जम्मूतवी – कोलकाता एवं जम्मू तवी -सियालदह हमसफ़र एक्सप्रेस पहाडपुर स्टेशन पर एक घंटे तक खड़ी रही। रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह करीब 9.15 घाट सेकशन में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण यदुग्राम – बसकटवा के कारण लैंड स्लाइड की घटना हुई। वहीं रेल ट्रैक करीब एक फीट धंस गया।घटना पर नजर रेलवे ट्रैक की निगरानी करने वाले रेल कर्मी को पड़ी. उसके द्वारा घटना की जानकारी रेलवे कंट्रोल को दिया गया। एतिहातन विभिन्न सटेशनों पर रेल परिचालन रोक दिया गया।वहीं गंझडी से मौके पर रेल कर्मियों की टीम पहुंचकर लैंडस्लाइड वाली जगह पर रेलवे ट्रैक को ठीक किया। जिसके बाद डाउन रेल खंड पर रेल परिचालन शुरू किया।
Leave a Reply