फतेहपुर थाना क्षेत्र के गौहरा गांव निवासी जितेंद्र मिस्त्री की नौ वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी की मौत बुधवार को शाम पांच बजे सीमेंट लदा ट्रैक्टर की चपेट में आने से हो गई। बच्ची घर के पास साइकिल चला रही थी। बच्ची के सिर पर ट्रैक्टर का पिछला चक्का चढ़ गया। जिससे सिर बुरी तरह से कुचल जाने के कारण घटना स्थल पर ही मौत हो गई। ट्रैक्टर सीमेंट एवं छड़ लेकर सोहजना जा रहा था। तभी ये घटना घटी। घटना को देख ट्रैक्टर चालक मौके पर भागने में सफल रहा। ग्रामीण ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। घटना की जानकारी पाकर पुलिस गौहरा पहुंची। थानाध्यक्ष कुमार शौरभ, मुखिया मनीष कुमार, समाजसेवी रुद्रदेव कुमार सहित अन्य लोग परिजनों को समझा बुझाकर कर बच्ची की शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया गया। घटना की जानकारी पाकर सीओ अशोक कुमार भी पहुंचे और परिजन को सरकार से मिलने वाली हर संभव सहायता दिलाने का अश्वाशन दिए। घटना को लेकर मृतक बच्ची के मा, पिता सहित परिजनों का रोने से बुरा हाल है। गांव में मातम का माहौल छा गया। मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर जब्त कर थाना लाया गया है।
Leave a Reply