पहाडपुर स्टेशन पर तैनात ग्रुप डी रेलकर्मी रोहित राज के बंद क्वार्टर में चोरों ने एक लाख रुपए मूल्य की संपत्ति की चोरी कर ली। रोहित राज ने बताया वह पहाडपुर स्टेशन के क्वार्टर संख्या 35/ b में रहते हैं। अपने परिवार के साथ 10 जून को छुट्टी पर अपना गांव समस्तीपुर गया था। क्वार्टर में कोई नहीं था। जब गांव से वापस लौटा तो क्वार्टर में सभी समान बिखरे पड़ा हुआ था।जब घर के अन्य हिस्सों की जांच किया तो पचास हजार रुपए के जेवर, 15 हजार नगद एवं कई बेशकीमती सामान की चोरी चोरों के द्वारा कर लिया गया। रोहित राज ने बताया कि चोर खिड़की के रास्ते से क्वार्टर में प्रवेश किया था। हालांकि घटना की लिखित शिकायत उनके द्वारा नहीं कराई गई है। वहीं चोरी की घटना के कारण पहाडपुर स्टेशन पर कार्यरत रेल कर्मियों के बीच भय का माहौल हैं।
Leave a Reply