अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर किया चोरी

कोंच थाना क्षेत्र के सिंघड़ा मठिया गांव में चार घरों में चोरी होने की मामला प्रकाश में आया है। वही संवाद सुत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है की सिंघड़ा मठिया गांव में विनोद पासवान, योगेंद्र पासवान, विरेन्द्र पासवान, रामस्वरूप यादव के घर में चोरों द्वारा लगभग लाखों रुपए की चोरी की गई है। वही चोरी को लेकर सिंघड़ा मठिया के गनौरी पासवान ने कोंच थाने की सुचना दिया। वैसे ही कोंच थाने की पुलिस मौके पर सिंघड़ा मठिया गांव में पहुंची और जांच में जुटी। वही थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि चोरी का सुचना मिला है आवेदक द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है। लेकिन पुलिस जांच में जुटी है। आवेदन आने पर कार्रवाई करने की बात कहा।