फतेहपुर : गया रजौली सड़क मांग के मुड़ली मोड़ के पास सोमवार की रात नौ बजे बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने से बाइक चालक 22 वर्षीय सुधीर कुमार की मौत हो गई। युवक वजीरगंज थाना क्षेत्र के बडहीबिगहा गांव का रहने वाला है। घर से एक बाइक पर तीन युवक सवार होकर रजौली तरफ शादी में जा रहा था। सुधीर हेलमेट नहीं पहने हुआ था। इसके कारण उसकी मौत हुई। दो युवक जो बाइक पर साथ में बैठे हुए थे वह भी घायल हैं। सुधीर किसी बड़े वाहन में धक्का मार दिया था। घटना की जानकारी पाकर फतेहपुर पुलिस चिकित्सा के लिए सीएचसी लाया। जहां चिकित्सक देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी स्वजन को दिया गया। स्वजन फतेहपुर पहुंचकर शव को बिना पोस्टमार्टम कराए घर लेकर चले गए।
Leave a Reply