कोंच। प्रखंड के बिझहरा गांव से जमीन विवाद में हुई दो पक्ष के बीच मारपीट मामला में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत मंझियावां अंतर्गत ग्राम बिझहरा से बीते चार साल पूर्व दो पक्ष के बीच ज़मीन विवाद में मारपीट हुई थी। उक्त मामले में कोंच पुलिस ने ग्राम बिझहरा निवासी कैलाश यादव पिता स्व.चंदर यादव को गिरफ्तार किया और कोविड 19 जांच के बाद जेल भेज दिया गया है।
Leave a Reply