बैठक में एमओ ने दुकानदारों को दिया कई निर्देश

खाद्य उपभोक्ता संरक्षण विभाग बिहार सरकार के निर्देशालोक में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत लक्षित राशन कार्ड में अंकित सभी सदस्यों को आधार सीडिंग को लेकर गुरुवार को एमओ ने जनवितरण विक्रेताओं के साथ आवश्यक बैठक किया। बैठक में एमओ चंदन कुमार पासवान शास्त्री ने जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं को बताया कि राशन कार्ड में अंकित सभी सदस्यों का आधार सीडिंग करना अनिवार्य है। यह कार्य 30 जून 2023 तक होगा। अगामी एक जुलाई 2023 से सीडिंग कार्य से वंचित लाभार्थी राशन से वंचित हो जाएगा। एमओ ने बताया कि फतेहपुर में 21 हजार लाभार्थीयो का आधार सीडिंग नहीं हुआ है। इस कार्य को पूरा करने के लिए जन वितरण विक्रेताओं को कार्ड धारियों के बीच जाकर प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिए। बैठक में एमओ चंदन कुमार पासवान शास्त्री, मनीष कुमार, दीपक कुमार सहित जन वितरण प्रणाली के विक्रेता उपस्थित हुए।












Leave a Reply