टनकुप्पा में समाजसेवियों ने पुनम को न्याय दिलाने के लिए निकाला कैंडल मार्च

टनकुप्पा: पुनम हत्या मामले में न्याय दिलाने एवं हत्यारो को फांसी की सजा दिलाने की मांग को लेकर टनकुप्पा प्रखंड के बरतारा बजार में रविवार की संध्या सात बजे समाजसेवियों कैंडल मार्च निकाला। बीते रविवार को मोहनपुर थाना क्षेत्र के बाजू कला गांव निवासी वीरेंद्र मांझी की 17 वर्षीय पुत्री पुनम के साथ कुछ बदमाशो ने चलती आटो से बारा गांव के पास धक्का देकर सड़क पर फेंक दिया था। घायल पुनम चिकित्सा के दौरान मेडिकल कालेज में मौत हो गई। इस घटना में शामिल हत्यारो को कड़ी सजा दिलाने एवं पुनम को न्याय दिलाने की मांग करते हुए कैंडल मार्च में दर्जनों समाजसेवियों ने भाग लिया। पुनम की आत्मा की शांति के लिए फोटो के सामने कैंडल जलाकर ईश्वर से प्रार्थना किया गया। कैंडल मार्च का नेतृत्व पर्वत पुरुष बाबा दशरथ कार्य निष्पादन समिति टनकुप्पा द्वारा की गई।