विद्युत ऊर्जा चोरी के मामले में जुर्माना सहित एक व्यक्ति पर प्राथमिकी हुआ दर्ज

कोंच। प्रखंड के कोराप पंचायत अंतर्गत ग्राम भीखनपुर में विद्युत ऊर्जा चोरी मामले में शुक्रवार को जुर्माना सहित एक व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है। जानकारी देते हुए विधुत कनीय अभियंता सुमन पटेल ने बताया की विद्युत ऊर्जा चोरी के विरुद्ध गुप्त सूचना के तहत छापेमारी भीखनपुर गांव में की गई। जिसमें एक व्यक्ति पर अवैध ढंग से एलटी लाइन से आए सर्विस वायर को मीटर से पहले कटिंग कर अन्य पीवीसी तार द्वारा मीटर बाईपास करते हुए विद्युत ऊर्जा चोरी की जा रही थी। जिसके आरोप में जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर स्थानीय थाना में आवेदन दिया गया है । छापामारी के दौरान राजनंदन शर्मा पिता स्व.सीता राम शर्मा पर 11434 रुपये का जुर्माना लगाया गया है और स्थानीय कोंच थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है। मौके पर विद्युत विभाग के रंजीत कुमार, शंकर प्रसाद शामिल रहे। वहीं, कोंच थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि आवेदन प्राप्त कर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

सच भारत न्यूज़ संवाददाता नौलेस कुमार