कोंच। कोंच थाने की पुलिस ने तरारी टोला गोपालपुर से आर्म्स एक्ट व हत्या के प्रयास मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है और कोविड 19 जांच के बाद शुक्रवार को जेल भेज दिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए कोंच थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने कहा कि कांड संख्या 278/23 में सात को नामजद किया गया है।आर्म्स एक्ट व हत्या के प्रयास मामले के अभियुक्त सिद्धेश्वर यादव उर्फ बुटाई यादव ग्राम तरारी टोला गोपालपुर एवं प्रवीण कुमार ग्राम चतुरी बीघा दोनों के थाना कोंच को गिरफ्तार किया गया और जेल भेज दिया गया है। मालूम हो कि बीते गुरूवार को तरारी टोला गोपालपुर में मकान के एक घर के दिवार को उठाया जा रहा था जिसमें वाद- विवाद बढ़ने के बाद गोली के छर्रा से मंजू देवी (35) व भतीजी गुड़िया कुमारी (20) को शरीर के कई स्थानों पर गोली के छर्रा लग गया है और मेडिकल कॉलेज गया में इलाजरत है।
Leave a Reply