बेलागंज इलाके के प्रतिष्ठित चिकित्सक सह दवा व्यवसायी डॉo गौरीशंकर लाल अग्रवाल का रविवार को इलाज के दौरान गया के निजी नर्सिंग होम मौत हो गया। उनके निधन की ख़बर मिलते बेलागंज मे शोक की लहर दौड़ गई। दवा बिक्रेताओं ने उनके निधन शोक मे दो घन्टे अपनी दुकान बंद रखी। दवा बिक्रेता संघ के सचिव रविशंकर कुमार ने बताया उनके निधन से समाजिक खासकर चिकित्सा जगत को अपूरणीय क्षति पहुंची है। वे बेलागंज के सबसे पुराने दवा बिक्रेताओ मे एक थे। सामाजिक क्षेत्र में भी बड़ा योगदान रहा है। उनके निधन पर दवा बिक्रेता संघ के अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार संरक्षक अनिल माथुरी सचिव रविशंकर कुमार कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र गुप्ता उपाध्यक्ष महताब आलम रामानन्द चौधरी अरुण अग्रवाल अरविंद अग्रवाल ब्रजेश कुमार अनिल कुमार के अलावा डॉo सुरेंद्र कुमार डॉo अजय कुमार डॉo राकेश कुमार समाजिक कार्यकर्ता अमरेंद्र प्रियदर्शी राजेंद्र राम, रंजीत दास (मुखिया) ई. अरूण कुमार अर्जुन सागर टोनी गुप्ता पेंशनर समाज के राजेंद्र शर्मा शम्भु शरण शर्मा जनक शर्मा मोतीलाल शर्मा भाजपा नेता दिलीप कुमार जदयू नेता जितेंद्र कुमार सहित कई लोगों ने शोक प्रकट किया है।
सच भारत न्यूज़ संवाददाता अजित कुमार
Leave a Reply