गया रजौली सड़क मार्ग पर टनकुप्पा थाना क्षेत्र के बारा गांव समीप रविवार की दोपहर डेढ़ बजे चलती टेम्पू से 15 वर्षीय लड़की को फेककर घायल कर दिया। ग्रामीणों के सूचना पर घायल बेहोश लड़की को पुलिस चिकित्सा के लिए मगध मेडिकल कालेज भेजा। थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया दो युवक लड़की को बरतारा बजार से टेम्पू में जबरदस्ती बैठाकर भागने लगा। इस हरक्क्त से लड़की चिल्लाने लगी। ग्रामीण को शक होने पर बाइक से पीछा करने लगा। लोगो को पीछा करते देख युवक लड़की को बारा गांव से पास धक्का देकर टेम्पू से गिरा दिया। जिससे लड़की को पूरे शरीर मे गम्भीर चोट लग गई। और बेहोश हो गई। ग्रामीण पहले टेम्पू चालक को पकड़ कर घटना के बारे में पूछ ताछ करते हुए पुलिस को सूचना दिया। दोनो युवक भागने में सफल रहा। टेम्पू चालक के अनुसार युवक की पहचान कर ली गई है। क्षेत्र में घटना को लेकर कई तरह का चर्चा हो रहा है। थानाध्यक्ष रंजन चौधरी ने बताया लड़की जब तक होश में नहीं आती है। तब तक घटना का पता नहीं चल पाएगा। पुलिस टेम्पू चालक से घटना के बारे में जानकारी इकट्ठा करने में लगी है।
Leave a Reply