अपराधियों ने युवक की गोली मारकर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

युवक की फाइल फोटो

गया पटना रेलखंड के ओर हॉल्ट के समीप रेलवे ट्रैक पर एक 18 वर्षीय युवक का शव बेलागंज पुलिस ने बरामद किया। अपराधियों द्वारा युवक के कनपटी में गोली मारकर हत्या कर दिया गया है। मृतक का पहचान टिकारी थाना क्षेत्र के बहेलिया बिगहा गांव निवासी बासुकिनाथ अवस्थी का 18 वर्षीय पुत्र अंश अवस्थी उर्फ सिंटू के रूप में किया गया। घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की शाम अंश बाजार जाने के नाम पर घर से निकला था। जो देर शाम वापस नहीं लौटने पर परिजनों द्वारा खोजबीन की जा रही थी। देर रात तक जब घर नहीं लौटा तो घर वालों में चिंता बढ़ने लगा। शनिवार की सुबह सूचना मिली की आपके बेटे का शव बेलागंज में ओर और नेयामतपुर हॉल्ट के बीच रेलवे ट्रैक पर फेंका हुआ है। सूचना के बाद भागते हुए परिजन बेलागंज पहुंचे और शव की पहचान की। परिजनों द्वारा घटना का कारण गांव के कुछ लोगों के साथ जमीनी विवाद बताया जा रहा है। इधर बेलागंज थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है। मृतक किशोर के पिता बाशुकिनाथ अवस्थी के द्वारा बेलागंज थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई है। बेलागंज थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अपराधियों द्वारा किशोर के कनपटी में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक के पिता के द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की जांच में जुट गई। पुलिस जल्द हीं घटना का अनुसंधान पूरा कर लेगी।

सच भारत न्यूज़ संवाददाता अजित कुमार