बेलागंज में जागरूकता रैली का आयोजन किया

रविवार की शाम केंद्रीय संचार ब्यूरो के गया इकाई, नूरजहां एजुकेशनल ट्रस्ट सिंदानी बेलागंज तथा पंडित यदुनन्दन शर्मा सेवा आश्रम ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण दिवस के अवसर पर बेलागंज में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गया नगर निगम के महापौर गणेश पासवान, ट्री मैन सतेंद्र गौतम मांझी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलागंज के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा मृत्युंजय कुमार और युवा समाजिक कार्यकर्ता रविशंकर कुमार ने संयुक्त रूप से रैली को हरी झंडी दिखाकर किया।
पर्यावरण जागरूकता रैली अग्रवाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से चलकर बेलागंज मुख्य बाज़ार होते हुए थाना, सीएचसी के रास्ते ब्लॉक मोड़ से घूमकर वापस अग्रवाल स्कूल के मैदान में आकर सभा में तब्दील हो गया। जहां सभा को संबोधित करते हुए महापौर गणेश पासवान ने कहा कि आज की इस गर्मी का कारण ज़मीन पर से पेड़ की मात्रा में कमी होना हैं हमें अपने अपने क्षेत्र में हर व्यक्ति को एक पेड़ लगाना चाहिए। हमें हर हाल में पर्यावरण की रक्षा करनी होगी। वहीं मुखिया मुन्ना मालाकार ने कहा कि आज हम यह प्रतिज्ञा करें की प्रतेक ग्रामीण अपने घर या आसपास में कम से कम एक पेड़ अवश्य लगायेगे।कार्यक्रम के दौरान अतिथिओं द्वारा पौधरोपण भी किया गया। अपने संबोधन के दौरान ट्रीमैन सतेंद्र गौतम मांझी ने कहा कि प्रकृति, पर्यावरण संरक्षण व जलवायु परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए धरती के तापमान जो तीव्र गति से बढ़ रही है उससे ठंड और शांत करने के लिए पेड़ लगाना बहुत अवश्यक हैं।
केंद्रीय संचार ब्यूरो गया के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी बलंद इकबाल ने कहा कि समय आ गया है कि हम पर्यावरण संरक्षण के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास करें तथा पेड़-पौधों और जल के संरक्षण के लिए हर संभव समुचित कदम उठाएं।
श्री इकबाल ने इस बात पर भी बल दिया कि हमें अपने जीवन गुजारने की शैली को बदलना होगा। आज अपनी सुविधा के लिए हम धरती के सभी स्रोतों का अंधाधुंध दोहन कर रहे हैं। जो बहुत अधिक चिंता का विषय है। पंखा और वाटर कूलर की जगह पर आज हर घर और हर दफ्तर में एयर कंडीशनिंग सिस्टम लगा कर हम स्वयं को तो आराम पहुंचा रहे हैं। लेकिन पर्यावरण को जो इसे हानि हो रही हैं, उसकी पूर्ति होना मुमकिन नही हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रो ग़ुलाम समदानी, अध्यक्ष, बीबी नूरजहाँ एजुकेशनल ट्रस्ट, श्रीमती अनीता देवी, वार्ड पार्षद, रविशंकर कुमार, अध्यक्ष पंडित यदुनन्दन शर्मा ट्रस्ट, अर्चना कुमारी जीविका, अभिषेक कुमार जीविका का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जीविका कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।