
गया। 10 जून 2023 को अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, गया में 23वीं पासिंग आउट परेड आयोजित की जाएगी, जिसके दौरान तकनीकी प्रवेश योजना (टीईएस) – 41 पाठ्यक्रम और विशेष आयोग अधिकारी (एससीओ) – 50 पाठ्यक्रम के 82 जेंटलमैन कैडेट अधिकारी के रूप में कमीशन किए जाएंगे। लेफ्टिनेंट जनरल अजय कुमार सिंह, एवीएसएम, वाईएसएम, एसएम, वीएसएम, जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, दक्षिणी कमान इस पवित्र अवसर पर समीक्षा अधिकारी होंगे। अत्यधिक सुशोभित, अनुभवी और निपुण जनरल ऑफिसर का 38 से अधिक वर्षों का एक विशिष्ट और शानदार सैन्य कैरियर है। जनरल ऑफिसर डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन और प्रतिष्ठित नेशनल डिफेंस कॉलेज, नई दिल्ली के पूर्व छात्र हैं। जनरल ऑफिसर के पास काउंटर इंसर्जेंसी, हाई एल्टीट्यूड, ग्लेशिएटेड और डेजर्ट ऑपरेशंस का व्यापक अनुभव है।
अकादमी ने विश्व स्तरीय सैन्य प्रशिक्षण संस्थान के अनुरूप इस कार्यक्रम को प्रदर्शित करने के लिए विभिन्न गतिविधियों की योजना बनाई है और उन्हें लागू किया है। पासिंग आउट परेड की मुख्य विशेषताओं में मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले, पासिंग आउट परेड और पिपिंग समारोह शामिल हैं। मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले में जिमनास्टिक्स, हॉर्स शो, डॉग शो और स्काई डाइविंग जैसे इवेंट्स को प्रदर्शित किया जाएगा।
जेंटलमैन कैडेटों के माता-पिता और गणमान्य व्यक्ति नियोजित समारोह का हिस्सा बनेंगे। इसके अलावा, राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेट और गया के विभिन्न उत्कृष्टता केंद्रों और स्कूलों के छात्रों को भारतीय सेना के रीति-रिवाजों और परंपराओं से परिचित कराने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा और डिजिटल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा किया जाएगा।
ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी गया को 18 जुलाई 2011 को सेना द्वारा तीसरी प्री-कमीशनिंग ट्रेनिंग अकादमी के रूप में स्थापित किया गया था। इस प्रीमियर अकादमी की दो प्रशिक्षण बटालियनों का नाम सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल और कैप्टन विक्रम बत्रा के नाम पर रखा गया है। दो वीर अधिकारियों ने राष्ट्र के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया और उन्हें मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया। अकादमी प्रतीक चिन्ह में ‘धर्मचक्र’ के साथ आरोपित दो क्रॉस तलवारें हैं। नीचे दिए गए स्क्रॉल में अकादमी का आदर्श वाक्य ‘शौर्य ज्ञान संकल्प’ अंकित है। अकादमी के सभी अधिकारी, कर्मचारी और जेंटलमैन कैडेट भारतीय सेना के लिए भविष्य के सैन्य नेताओं को तैयार करने की दिशा में इसी आदर्श पर तत्पर हैं।
सच भारत न्यूज़ संवाददाता प्रकाश कुमार
Leave a Reply