सुबह के वक्त लोग सो कर उठ ही रह था कि करंट लगने से युवक की मौत की खबर सुनकर गांव में मातम पसर गया। फतेहपुर थाना क्षेत्र के भेटौरा गांव निवासी बलिराम यादव का 27 वर्षीय सुजीत कुमार की मौत रविवार की सुबह करंट लगने से हो गई। मृतक सुबह साढ़े छह बजे शौच कर घर आया। स्नान करने के लिए मोटर को चालू करने गया। इसी बीच युवक करंट के सम्पर्क में आ गया। घर वाले कुछ समय बाद देखा और चिकित्सा के फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। चिकित्सक युवक की जांच कर मृत घोषित कर दिया। मृतक अदरकीचक मोड़ के पास कोचिंग सेंटर चलाता था।
Leave a Reply