कोंच प्रखण्ड के गौहरपुर, परसांवा, श्रीगांव पंचायत में हो रहे पंचायत उपचुनाव में 39.5 प्रतिशत वोट डाले गये। वही दो मतदान केन्द्र को बुथ लिस्ट बदलने के कारण दो घंटे देर से मतदान शुरू हुआ। वही मतदान केन्द्र संख्या 117 पर ग्राम रूपसपुर के ग्रामीणों ने मतदान देर से शुरू किया। देर से मतदान होने में विलंब हो रहा था उसी लेकर अनुमंडल पदाधिकारी करिश्मा व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गुलशन कुमार,एलआरडीसी सलीम अख्खर,प्रखण्ड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार चौधरी,अंचल अधिकारी बिनीत ब्यास, अंचल निरीक्षक सुरेश राम व थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद समेत भारी संख्या में पुलिस बल कैंप कर रही थी। जबकि अनुमंडल पदाधिकारी करिश्मा व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गुलशन कुमार व मुखिया दिलीप पासवान ने रूपसपुर के ग्रामीणों को मतदान करने के लिए काफी मान मनौबल किया। लेकिन मतदाताओं को कहना था कि बुथ संख्या 117 के लगभग 55-56 मतदाताओं का नाम बुथ संख्या 120 पर चला गया था। जिसके कारण लोग वोट बहिष्कार कर रहे थे। वही काफी मान मनौबल के बाद भी मतदाताओं ने अपना मत का प्रयोग किया। वही प्रशासन लगभग 11 बजे से बुथ संख्या 117 से अन्य मतदान केंद्र पर रवाना हो गये। वही मतदान केंद्र को नाम को पूर्व जिला पार्षद रामचन्द्र आजाद ने ग्राम रूपसपुर में पहूंच कर मतदाताओं को मनाने का काम किया। और तब मतदान उक्त गांव के लोगों ने शुरू किया। वही बुथ संख्या 120 व 117 के वोटर लिस्ट बदले जाने के आरोप में जदयू के प्रखण्ड अध्यक्ष मो जमिलू रहमान ने अपने समर्थक के साथ बुथ संख्या 120पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी व वर्तमान विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वही प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी प्रदीप कुमार चौधरी ने बताया की गौहरपुर पंचायत में सरपंच पद का मतदान हर बुथों पर शांति पूर्ण तरीके से किया गया। वही परसावां पंचायत में पंचायत समिति सदस्य का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से किया गया। वही श्रीगांव पंचायत के वार्ड नंबर 3 में वार्ड सदस्य का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हुआ।वही डीएसपी गुलशन कुमार,सर्किल इंस्पेक्टर सुरेश राम, थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद के द्वारा हर बुथों पर पुख्ता व्यवस्था के साथ पुलिस बलों की तैनाती देखी गई। वही मो जमिलू रहमान ने कहा कि प्रशासन के मिली भगत से वोटर लिस्ट बदलकर मतदान बाधित करने का काम किया गया है।जो बीडीओ प्रदीप कुमार चौधरी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बुथ संख्या को सुरक्षित कर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से कराने का बात कहा।
सच भारत न्यूज़ संवाददाता नौलेस कुमार
Leave a Reply