स्टेट बैंक ने लगाया ग्रामीण चौपाल किसानों को दिया जानकारी

भारतीय स्टेट बैंक की बेलागंज शाखा के तत्वावधान में गुरुवार की शाम ग्रामीण चौपाल का आयोजन किया गया।
गुरुवार की संध्या भारतीय स्टेट बैंक शाखा के द्वारा प्राणपुर गांव में संध्या शिविर चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में महिला एवं पुरुष किसानों ने भाग लिया।शाखा प्रबंधक राजीव रंजन ने किसानों को लोन संबंधित तथ्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक द्वारा छोटे-छोटे किसानों व्यवसायियों को ऋण प्रदान करने का हर संभव प्रयास कर रहा है। बैंक शाखाओं से जुड़ने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इन्हीं बातों को लेकर संध्या ग्रामीण चौपाल का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में डीजीएम जोरा सिंह,क्षेत्रीय प्रबंधक गया अभय कुमार,मुख्य प्रबंधक चिरंजीवी कुमार,क्षेत्रीय अधिकारी अभिषेक राज रमन,एफ ओ एस राजू कुमार सहित काफी संख्या में किसान-व्यवसायियों ने भाग लिया।

सच भारत न्यूज़ संवाददाता अजित कुमार