+2 उच्च विद्यालय में प्रखण्डस्तरीय किया गया अंबेडकर परिचर्चा

परैया प्रखण्ड के +2 उच्च विद्यालय में गुरुवार को राष्ट्रीय जनता दल के बिहार प्रदेश के आहवान पर पूरे बिहार के सभी प्रखण्ड स्तरीय अंबेडकर परिचर्चा का आयोजन किया गया। मंच का अध्यक्षता परैया प्रखण्ड के पूर्व प्रमुख सह राष्ट्रीय जनता दल के प्रखण्ड अध्यक्ष लालदेव प्रसाद यादव ने किया। जिसमें अंबेडकर के तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए उनके जीवनी पर एवं संविधान पर परिचर्चा किया गया इस परिचर्चा में मुख्य अतिथि के रूप में समस्तीपुर के विधायक माननीय अकतुल इस्लाम साहिन थे। इस कार्यक्रम के शुभ अवसर पर परैया प्रखंड के प्रमुख जितेंद्र नारायण, राष्ट्रीय जनता दल के प्रधान महासचिव सुभाष यादव टिकारी, करहट्टा पंचायत के पंचायत समिति रंजय दास, अजमतगंज पंचायत के सरपंच महेंद्र प्रसाद यादव, शिव कुमार पासवान, प्रेमचंद पासवान, मकराना पंचायत के सरपंच सतीश यादव, मैगरा पंचायत के पंचायत समिति सुजीत कुमार एवं विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर आजाद उपस्थित थे।

सच भारत न्यूज़ संवाददाता सहजानंद सरस्वती