घर में लगी आग, घर जलकर हुआ राख

कोंच थाना क्षेत्र के डबूर पंचायत अंतर्गत ग्राम बथानी टोला केशरू बीघा में आग लगने से एक मकान जलकर गुरुवार को राख हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि सुरेंद्र यादव के घर में आग लग गया जिसमें मकान सहित मकान में रखे खाद्य पदार्थ, कपड़े आदि जलकर खाक हो गया है। ग्रामीणों के सहयोग से मोटर पंप के सहारे आग पर काबू पाया गया है। आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया गया है। अधिकारी पुष्टि अभी नहीं हुई है।

सच भारत न्यूज़ संवाददाता नौलेस कुमार