पंचायत उप चुनाव को लेकर फतेहपुर एवं टनकुप्पा प्रखंड में गुरुवार को रिक्त चार पदों पर पंचायत उप चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ। सभी मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से चुनाव शुरू हो गया, जो चार बजे तक चला। शांतिपूर्ण महौल में चुनाव कराने में वजीरगंज डीएसपी कुमार वैभव एवं सदर एसडीओ राजेश कुमार सभी 11 बूथों का जायजा लिए। टनकुप्पा प्रखंड में दो वार्ड एवं एक पंचायत समिति सदस्य पद के लिए उप चुनाव हुआ। फतेहपुर में एक वार्ड सदस्य पद के लिए चुनाव हुआ। टनकुप्पा में तीनों पद के लिए 11 मतदान केंद्रों पर कुल 51 प्रतिशत मतदान हुआ। फतेहपुर प्रखंड के नगवां पंचायत के नगवां गांव में वार्ड सदस्य पद के लिए 62 प्रतिशत मतदान हुआ। टनकुप्पा एवं फतेहपुर थानाध्यक्ष सभी बूथों का भ्रमण करते रहे। चुनाव सम्पन्न होने के बाद मजिस्ट्रेट के सामने ईवीएम मशीन को शील कर प्रखंड मुख्यालय के बज्र गृह में रखा गया। बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी डा. परमानंद पंडित ने बताया पंचायत उप चुनाव सम्पन्न होने के बाद ईवीएम मशीन को बज्र गृह में रखकर शील कर दिया गया है। अगामी 27 मई में मतदान की गिनती प्रखंड मुख्यालय में सुबह से की जाएगी।
Leave a Reply