अपराधियो ने फाइनेंस कंपनी के कर्मी से लुटा एक लाख 73 हजार

टनकुप्पा थाना क्षेत्र के पुनौल मोड़ के पास बीते मंगलवार की रात अज्ञात अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी के एक कर्मी को पिस्तौल का भय दिखाकर एक लाख 73 हजार रुपया लूट कर भाग गया। घटना की जानकारी कर्मी नवलेश कुमार द्वारा स्थानीय थाना को दिया। लूट की घटना का मामला बुधवार को दर्ज किया गया। इस सम्बंध में थाना प्रभारी रंजन चौधरी ने बताया फाइनेंस कर्मी नवलेश कुमार अतरी थाना क्षेत्र का रहने वाला है। वजीरगंज स्थित संचालित भारत फाइनेंस कंपनी में महिला समूह से पैसा कलेक्शन करने का काम करता है। मंगलवार को शाम में चोवार गांव सहित अन्य गांव की महिला समूह से मासिक क़िस्त वसूल कर वजीरगंज जा रहा था। उसी वक्त पुनौल मोड़ के पास चार अपराधी मेरी बाइक को रोकवा कर पिस्तौल कनपटी में सटाकर जान मारने की बात करते हुए बैग को ले लिया और भाग गया। बैग में टैब, मोबाइल सहित अन्य कागजात था। घटना की जानकारी चोवार गांव लौटकर लोगो को दिया। और उसके बाद थाना को दिया। थाना प्रभारी रंजन चौधरी ने बताया मामले की तहकीकात शुरु कर दिया गया है। अपराधी जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में होगा।

सच भारत न्यूज़ संवाददाता धर्मपाल सिंह