गया।सशस्त्र सीमा बल 29वी वाहिनी के कमांडेंट श्री एच.के गुप्ता के निर्देशानुसार इ कंपनी बीबीपेसरा और बाराचट्टी पुलिस के संयुक्त अभियान में सूचना के आधार पर सीसियातरी गांव के आसपास जंगलों में सर्च अभियान किया गया l लगातार सूचना मिल रही थी कि सिसियातरी गांव में भारी मात्रा में डोडा छुपाकर रखा गया हैl जिसे बाहर के ग्राहकों को बेचा जाना था l इसी क्रम में गांव के समीप सशस्त्र बल को पहुंचते देख कर कुछ लोग जंगल और पहाड़ की ओर भागते हुए देखे गये l संयुक्त टीम के द्वारा एरिया को घेराबंदी कर सर्च किया गया जिसमें कई जगह पर झाड़ियों में छुपा कर रखे गए कुल 1558 किलोग्राम डोडा 132 किलोग्राम पोस्ता दाना ज़ब्त किया गया l सिसियातरी झाiरखंड बॉर्डर के नजदीक पहाड़ के ऊपर अवस्थित एक गांव है l जोकि बाराचट्टी थाना से लगभग 35 किलोमीटर दूरी पर स्थित है l जहां पर जाने रास्ते बड़ी दुर्गम हैl यह इलाका घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र रहा है l जिस कारण से यहां के लोग अफीम की खेती लगातार करते आए हैं l पिछले कुछ वर्षों से सशस्त्र सीमा बल और पुलिस की कार्रवाई सुदूरवर्ती ग्रामों में लगातार जारी है, जिससे कि आने वाले दिनों में तस्करी पर लगाम लगाने मे पूर्णत:सफलता प्राप्त हो सकता है l 29 वी वाहिनी ने मई 2022 में सीसियातरी गांव से ही डोडा और अफीम की बड़ी खेप पकड़ी थी l 29वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने लोगों को नशा से दूर रहने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाती रहती है l इस तरह का लगातार छापामारी से नशे की कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है l सशस्त्र सीमा बल नक्सली अभियान के साथ साथ नारकोटिक्स पदार्थ के रोकथाम के लिए भी हरदम प्रयासरत रहती है l
सच भारत न्यूज़ संवाददाता प्रकाश कुमार
Leave a Reply