बालू से लदे ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जब्त, चालक फरार

फतेहपुर पुलिस ने शुक्रवार को अबैध खनन कर ले जा रहे बालू से लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया। अपर थानाध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के मियां बिगहा गांव के समीप से बालू से लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया। ट्रैक्टर पर बिना कागजात बालू लदा था। हालांकि पुलिस बल को देखकर ट्रैक्टर चालक मौके से भागने में सफल हो गया। जब्त किए गए ट्रैक्टर के चालक एवं मालिक पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।