बेलागंज पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे अपराधी को नालंदा जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के मुरगांव से गिरफ्तार किया है। घटना के संबंध में थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि वर्ष 2015 में बेलागंज थाना क्षेत्र के सुंदरपुर गांव ने एक वृद्ध की हत्या लाठी डंडे से पीट पीटकर कर दिया गया था। जिसे लेकर मृतक की बेटी रंजू पासवान ने अजीत पासवान पिता विजय पासवान, ग्राम मुरगांव, थाना इस्लामपुर, जिला नालंदा को सहित सोलह लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी। घटना को लेकर बेलागंज थाना में कांड संख्या 52/15 दर्ज किया गया था। घटना का आरोपी पिछले कई वर्षों से फरार चल रहा था। जिसे सोमवार की शाम उसके पैतृक गांव नालंदा जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के मुरगांव से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी को आवश्यक कार्रवाई के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। वहीं अन्य अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में लगी है।
सच भारत न्यूज़ संवाददाता अजित कुमार
Leave a Reply