
कोंच। प्रखंड कार्यालय में पेयजल आपूर्ति को लेकर अनुमंडल भूमि उप समाहर्ता ने जन प्रतिनिधियों के साथ गुरुवार को एक बैठक का आयोजन किया जिसमें जन प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बता दें कि प्रखंड में पेयजल संकट को लेकर एक बैठक का आयोजन प्रखंड कार्यालय के बीडीओ कक्ष में आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता अनुमंडल भूमि उप समाहर्ता (डीसीएलआर) मो.सलीम अख्तर ने किया। उक्त बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार चौधरी ने बारी बारी से उपस्थित जनप्रतिनिधियों से खराब पड़े नल जल व चापाकाल के बारे में पूछा। उसके बाद श्रीगांव में देवी स्थान, स्कूल, तिनेरी के वार्ड नं एक और दो, भाम में स्कूल के पास, कमल बीघा के मध्य विद्यालय, गोपालपुर, दौलतपुर, धरहरा मेला, छतीहर, दौरमा, सिंघड़ा पुल के पास, मौलागंज आदि स्थानों पर खराब पड़े पेयजल को ठीक करने की बात को रखा गया है जिसे डी सी एल आर ने दो दिनों में ठीक करने का आदेश पी एच ई डी के जेई को दिया। मौके पर अनुमंडल उप समाहर्ता मो सलीम अख्तर, बीडीओ प्रदीप कुमार चौधरी, पीएचईडी के एसडीओ लक्ष्मण चौधरी, जेई मुकेश कुमार, तिनेरी मुखिया प्रतिनिधि मो इंतेशाब, सिमरा मुखिया प्रतिनिधि बिल्लू पासवान, कोराप मुखिया ललन पासवान, काबर के समिति मुन्ना पासवान आदि लोग उपस्थित थे।
सच भारत न्यूज़ संवाददाता नौलेस कुमार
Leave a Reply