मेधावी विद्यार्थियों को मिलेगी सहायता
गया। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सशस्त्र सीमा बल के डीआईजी खरांटी गांव के स्लम एरिया में महादलित परिवार के बच्चों के बीच उनके उत्थान के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान बुद्ध के पूजा अर्चना के साथ की। इस अवसर पर कमांडेंट एच के गुप्ता, द्वितीय कमान अधिकारी विक्रम पठानिया, द्वितीय कमान अधिकारी टी राजेश पॉल कुमार, डिप्टी कमांडेंट अमोद कुमार, डिप्टी कमांडेंट आनंद चंद साहू, डिप्टी कमांडेंट वेंकटरमन, डिप्टी कमांडेंट दुर्गा प्रसाद यादव, निरीक्षक
अजीत कुमार पांडेय इसके अलावा बोधगया नगर परिषद के चेयरमैन ललिता देवी, पार्षद विजय मांझी शामिल थे। सशस्त्र सीमा बल कमांडेंट एचके गुप्ता ने बताया कि डीआईजी छेरिंग दोरजे की ओर से स्लम एरिया के लोगों और उनके बच्चों के उत्थान के लिए एक छोटी सी पहल करते हुए उन्होंने इस स्लम बस्ती को गोद लिया है। कार्यक्रम के दौरान समाज के लोगों एवं उनके बच्चों को छोटी सी उपहार देकर उनका हौसला बढ़ाया गया है।उन्होंने बताया
सरकारी स्कूल नहीं रहने के बावजूद बच्चे पढ़ रहे हैं दो-चार बच्चे भी पढ़ लिख कर आगे बढ़े तो समाज आगे बढ़ जाएगा साथी समाज के मुख्यधारा से जुड़ कर गांव का भी उत्थान हो जाएगा।बोधगया चेयरमैन ललिता देवी ने सशस्त्र सीमा बल के डीआईजी की इस पहल को बड़ा ही सार्थक बताई इसके लिए डीआईजी को तहे दिल से धन्यवाद करती हूं। उन्होंने बताया कि इस तरह के कार्य संस्थान और एनजीओ के द्वारा होती है तो बस्ती का शीघ्र ही विकास हो जाएगा।
सच भारत न्यूज़ संवाददाता प्रकाश कुमार
Leave a Reply