ऑटो सहित 250 लीटर शराब बरामद

फतेहपुर थाना क्षेत्र के भारे मोड़ के पास से शुक्रवार को फतेहपुर पुलिस ने एक ऑटो समेत 250 लीटर देसी शराब जब्त किया। जिसे पुलिस जब्त कर थाना ले आई। थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि एसआई रामजी यादव के नेतृत्व में भारे मोड़ के पास से एक ऑटो समेत 250 लीटर देसी शराब बरामद कर थाना लाया गया। झारखंड से शराब तस्करी को लेकर लाया जा रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। ऑटो चालक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। ऑटो चालक और ऑटो मालिक की छानबीन की जा रही है।