मुर्गी फार्म हाउस में लगी आग हजारों रुपये मूल्य का समान जलकर हुआ राख

फतेहपुर थाना क्षेत्र के धरहाराकला पंचायत अंतर्गत केवाल स्थित नव निर्मित मुर्गी फार्म हाउस में बीते रात एक बजे आग लगने से हजारों रुपये का समान जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना पर अग्निशामक वाहन आकर आग पर काबू पाया। लेकिन उससे पहले सारा समान जल कर राख हो गया था। मुर्गी फार्म हाउस में आग लगने से होने वाली क्षति को लेकर पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर राहत एवं न्याय का गुहार लगाया है। फार्म संचालक जितेंद्र कुमार पिता अर्जुन यादव ने बताया कि मुर्गी फार्म हाउस चलाने के लिए दो सेटअप बनाया गया था। उसमें 15 बोरा मुर्गी को खाने वाला दाना, सेक्शन पाइप सहित अन्य उपकरण रखा हुआ था। फार्म हाउस में धरहारा कला गांव के दो युवक रात में पुरानी विवाद को लेकर आग लगा दिया। आग लगने की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा रात में फोन से दिया था। घटना के बारे में करवाई को लेकर फतेहपुर थाना में आवेदन दिया गया है।