फतेहपुर थाना परिसर में शराब विनष्टीकरण किया गया

10 कांडों में जब्त 123 लीटर अंग्रेजी शराब व 2320 लीटर देसी शराब नष्ट किया गया। मजिस्ट्रेट के रूप में सीओ अशोक कुमार, उत्पाद विभाग सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार की उपस्थिति में थाना परिसर में ही गड्ढा खोद शराब को बहाने के बाद जमींदोज कर दिया गया। उक्त शराब को नष्ट किया गया। थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से जब्त किए गए देसी और विदेशी शराब जिसमें अंग्रेजी शराब 123 लीटर और देसी शराब 2320 लीटर शामिल है।जिसे नष्ट किया गया। मौके पर अपर थानाध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा, एसआई दिलीप सिंह आदि लोग उपस्थित थे।